बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता अब अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म में ही विभागीय कार्यों को करते हुए नजर आएगी। इसके लिए प्रत्येक कार्यकत्री और सहायिका को शासन द्वारा यूनिफॉर्म के तौर पर दो दो साड़ी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा वितरित की गई।
बाल विकास परियोजना कार्यालय तालग्राम के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव सिंह के द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत यूनिफॉर्म के तौर पर दो दो साड़ियों का वितरण किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा उपस्थित आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को शासन के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने पर जोर दिया गया। सीडीपीओ पूजा सिंह ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन सभी को शासन द्वारा एक विभागीय पहचान दिलाने और उनका उत्साहवर्धन करते हुए यूनिफॉर्म का वितरण किया जा रहा है । प्रत्येक कार्यकर्ता को विभागीय कार्यों के संपादन में अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म का प्रयोग अवश्य ही करना होगा । साथ ही उन्होंने आह्वान किया वह सभी शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जनमानस को प्राप्त कराने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाहन करें।
इस अवसर पर भाजपा नेता रामवीर कठेरिया, एडीओ पंचायत रवि प्रताप सिंह, मुख्य सेविका संगीता , दीपू कठेरिया और कार्यकत्री सविता दुबे,रुखसाना,रेखा देवी,रीता यादव , बानो बेगम आदि मौजूद रहे।
अटैचमेंट क्षेत्र