मच्छरों को पनपने का मौका न दें डेंगू मलेरिया से बचें : डीएमओ
विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की हुई शुरुआत जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को किया रवाना
31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में शनिवार से विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान शुरू हुआ l अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी संजय सिंह ने जिला मुख्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर की l इस मौके पर संचारी रोगों से निपटने के लिए शपथ भी ली गई l रैली का समापन डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए किया गया l
इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी विभाग एक जुट होकर इस अभियान को सफल बनाएं l साथ ही संचारी रोगों से कैसे निपटा जाए इस बारे में जनमानस को जागरूक भी करें l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह आज से शुरू हुआ है जो 31 अक्टूबर तक चलेगा l 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान के पहले दिन जिले में विभिन्न स्थलों पर संचारी रोगों से निपटने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें।
वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ यू सी वर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय, लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को दिमागी बुखार के लक्षणों एवं उपचार के विषय में समुदाय को जागरूक किया जाएगा। आशा हर घर में जाकर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण करेगी। मलेरिया जांच में भी आशा कार्यकर्ता सहयोग करेंगी। साथ ही कोविड-19 रोग के प्रसार की स्थिति के चलते कई बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। ऐसे वंचित बच्चों की सूची भी आशा गृह भ्रमण के दौरान तैयार करेंगी। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डॉ राजेश माथुर ने बताया कि इस चरण में आशा बुखार के अतिरिक्त खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत या परेशानी की शिकायत वाले रोगियों को भी चिन्हित करेंगी और जांच के लिए संदर्भित करेंगी।
साथ ही इस दौरान टीबी रोगियों की खोज, और कुपोषित बच्चों की सूची भी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा बनाई जाएगी | इस कार्य को सफल बनाने हेतु विकास खंड अधिकारी, शिक्षा विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग , ग्राम पंचायत/ग्राम प्रधान, नगर निगम/पंचायत आदि का विशेष सहयोग रहेगा।
डीएमओ ने कहा कि संचारी अभियान में अगर जनमानस का सहयोग मिल जाए तो यह अभियान सफल हो सकता है l इसके लिए हमें अपने आस पास साफ सफाई रखनी होगी l बरसात का मौसम अब जाने वाला है l ऐसे में जगह जगह जलभराव होगा सभी जगह विभाग के लोग नहीं पहुंच सकते हैं, इसलिए अपने आस पास भरे हुए पानी को मिट्टी से भर दो, जला हुआ मोबिआइल डाल दो जिससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा और हम संचारी रोगों से बच सकते हैं l
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, डीपीएम कंचन बाला, सहायक मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे l