कन्नौज : जो जवान है कल वृद्ध भी होगा, इसलिए वृद्धजन का सम्मान करना सीखें

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर डीएम ने वृद्धाश्रम जाकर बांटे कपड़े और फल

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वृद्वजन हमारे आदर्श है। बुजुर्गां का आदर एवं प्रेम से व्यवहार करना हमारा कर्तव्य है। आज यह सभी लोग शपथ ले कि मन वचन और कर्म से अपने बड़ों, माता-पिता के प्रति सदैव कृतज्ञ रहें।

यह उद्गार आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वाश्रम एंव जिला चिकित्सालय में बुजुर्गों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि वृद्व होने के बाद इंसान को कई रोगों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण चलने-फिरने में भी दिक्कत होती है यह इस समाज का एक सच है कि जो आज जवान है उसे कल बूढ़ा भी होना है। इस सच से कोई नही बच सकता है लेकिन इस सच्चाई को जानने के बाद भी कुछ लोग वृद्वों के ऊपर अत्याचार करते है तो उन्हें शर्म महसूस करनी चाहिए। क्योकि वृद्व हमारे समाज की अमूल्य विरासत है उन्होनें देश और समाज को बहुत कुछ दिया है। उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक अनुभव भी है। उन्होनें कहा कि बुजुर्गों के जीवन की इस अवस्था में उन्हें देखभाल और यह अहसास कराये जाने की आवश्यकता है कि वृद्व हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखते है।

जिलाधिकारी ने वृद्वजनों को कुर्ता पैजामा, साड़ी, गर्म कपड़े, चप्पल आदि भेट करते हुये कहा कि आप की देखभाल के लिये सरकार ने सभी व्यवस्थायें कर रखी है। उन्होनें कहा कि आप लोग ऐसी दिनचर्या बनाये कि सुबह से शाम तक कुछ न कुछ कार्य अवश्य करें जिससे आप शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहें। यह मौसम बीमारियों का है, इस मौसम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे, प्रतिदिन स्नान करें एंव साफ कपड़े पहने। यदि आप लोग कोई दुख या तकलीफ में है तो उसको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही है अपने आप को अन्य कार्यों में व्यस्त रखें। उन्होनें जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि वृद्वों की स्वास्थ्य से संबंधित जांचे समय पर करायी जाये। इस कार्य में किसी भी तरह लापरवाही न की जाये।

 जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें अतिकुपोषित बच्चों को नियमित रूप से उपचार आदि की व्यवस्था मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि चिकित्सक अपनी व्यक्तिगत रूचि लेकर अपने दायित्वों का निर्वाहन सुनिश्चित करें तथा बच्चों को 2 सप्ताह के लिये एनआरसी वार्ड में भर्ती किया जाये। उन्होनें एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों के माताओं को फल आदि वितरित किये। 

इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी अनुपम राय, समाज कल्याण अधिकारी विकास दिनेश गोदारा,  पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, वृद्धाश्रम के संचालक पी डी त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद की ईओ नीलम चौधरी,  नोडल अधिकारी जिनेयारिटीक वार्ड डा0 रवीन्द्र कुमार साहू सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *