बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी/चाइल्ड लाइन/जिला बाल संरक्षण इकाई एवं ए0एच0टी0यू टीम द्वारा जनपद में बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम की रोकथाम एवं जागरूकता के तहत चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में गैराज, बाजारों एवं अन्य स्थानों में बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान चार अवयस्क बालको को बालश्रम से मुक्त कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया तथा आम-जनमानस से बच्चो से श्रम न कराये जाने की अपील के साथ साथ बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान कराये जाने की दिशा में प्रोत्साहित किया गया।