कई ने ली बसपा की सदस्यता
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी लखनऊ में मान्यवर कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस मनाने जा रही है जिसकी तैयारियों को लेकर आज कानपुर मण्डल प्रभारी ने अमृतपुर अध्यक्ष के निवास पर मीटिंग कर योजना बनाई।
मण्डल प्रभारी डा0 रामकुमार कुरील ने चारों विधानसभा में कार्यकर्ताओं को ले जाने का आवाहन किया। प्रत्येक विधानसभा से एक-एक बस एंव अपने निजी वाहन से कूच करेंगे। इसी दौरान पूुर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित करीबन आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ली और बहन कुमारी मायावती को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह जाटव,जिला उपाध्यक्ष अकलीम अहमद,जिला कोषाध्यक्ष राजीव दुबे सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।