9 वर्ष पुरानी मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी पर पहली बार हुआ सुरक्षित प्रसव : सीएमओ

2 अक्टूबर को जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष का किया था शुभारंभ

जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ परिजनों में खुशी की लहर

सीएमओ के प्रयास को लगे पंख हुआ पहला सामान्य प्रसव

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएमओ ऑफिस के पीछे बनी सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह में पहला प्रसव केस हुआl फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि इस सीएचसी को 25 जून 2013 को तत्कालीन सरकार की ओर से जनता को समर्पित किया गया था। कोविड के शुरू में ही इस सीएचसी को एलटू बना दिया गया था। अब कोविड कम हो गया। इसलिए डीएम ने दो अक्टूबर को सीएचसी के प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया। मंगलवार को एक बच्चे का जन्म हुआ l सीएमओ ने बताया कि इस सीएचसी पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने से अब तक प्रसव नहीं कराए जा सके थे।
सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश माथुर ने बताया कि ग्राम बढ़पुर की रहने वाली महिला किरन देवी पत्नी पिंटू आज सुबह ही प्रसव के लिए अस्पताल में आईl सीएचसी पर पहले प्रसव को लेकर हम सब उत्साहित थे l डॉ श्वेता ने बताया कि प्रसव के लिए अब महिलाओं को भटकने की जरूरत नहीं है। हमारी कोशिश रहेगी कि प्राथमिकता के आधार पर सामान्य प्रसव हो l
आजमाबाद जिला फिरोजाबाद के रहने वाले पिंटू ने बताया कि मेरी पत्नी को आज प्रसव पीड़ा हुई तो पास की आशा नीलम के साथ मैं यहां डिलीवरी के लिए आया। मुझे यहां की व्यवस्था अच्छी लगी मेरा बेटा और पत्नी दोनों स्वस्थ हैं। इसके लिए मैं पूरे अस्पताल के स्टॉफ को धन्यवाद देता हूं।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह,डॉ सुमित शाक्य, फार्मासिस्ट पुनीत मिश्र, स्टॉफ नर्स प्रतिभा, शिल्पी, मोहिनी, निधी, वर्तिका, आरती, वार्ड आया पिंकी, प्रदीप, राहुल , जयदेव आदि ने सहयोग किया l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *