निःशुल्क चिकित्सा मेडिकल कैंप का आयोजन,मुख्य अतिथि सपा नेता अरशद जमाल ने किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भोजपुर विधानसभा के ग्राम टिमरूआ में एक निःशुल्क चिकित्सा मेडिकल कैंप का आयोजन श्री बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भाऊपुर के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य अतिथि भोजपुर विधानसभा प्रभारी अरशद जमाल सिद्दीकीने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर गैर प्रांतों से आए आयुर्वेद चिकित्सकों ने लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा के मायने समझाए। आयुर्वेद चिकित्सा लोगों के लिए कितनी फायदेमंद है, इसकी बारीकियां ग्रामीणों को समझाई गईं। कार्यक्रम के आयोजकों ने सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। और लोगों को दवाई वितरण एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ एस के विश्वास, डॉ बीना काले, डॉ सुजाता, डॉ पुष्पा, डॉ दीपक, डॉ सुप्रिती पटनायक, डॉ प्रीति, डॉ राजेंद्र, डॉ सुंदराया आदि चिकित्सकों ने आए हुए तमाम ग्रामीणों को बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा कितनी फायदेमंद है। यह बीमारियों को जड़ से मिटाने का काम करती है। प्राचीन काल से आयुर्वेद पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है। प्राचीन काल में हमेशा आयुर्वेदिक दवाइयों का ही उपयोग किया जाता रहा है। आज के समय में आयुर्वेदिक दवाइयों का उपयोग कम हो रहा है। आप लोग आयुर्वेदिक दवाओं पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए समाजवादी पार्टी के भोजपुर विधानसभा प्रभारी अरशद जमाल सिद्दीकी ने ग्रामीणों को बताया कि स्वास्थ्य अगर उत्तम है, तो आपके लिए सब कुछ अच्छा है। अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल ना करें। करोना कभी भी वापसी कर सकता है, इसलिए कोरोना से जो भी सावधानियां बताई गई हैं उनको पूरी तरह से अपना कर रखिए और आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करिए। इस दौरान समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला महासचिव देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट एवं मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह यादव, जनार्दन सिंह यादव, मोहम्मद इरफान खान आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में 200 लोगों का पंजीकरण किया गया और उन्हें दवा वितरण की गई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ एसके विश्वास, डॉ बीना काले, डॉ सुजाता डॉक्टर दीपक यादव,डॉ सुप्रिती पटनायक, डॉ प्रीति सहित 21 डॉक्टरों की टीम एवं उनका स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *