फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना क्षेत्र अंतर्गत कराये गये हवन – कथा में वितरित हुए प्रसाद गृहण करने में 8 व्यक्ति बीमार हो गये जिनकों थाना जहानगंज पुलिस ने सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया। जिसमें कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं हैं।
आपको बतादें कि थाना जहानगंज के ग्राम मोहद्दीनपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र गवडे ने अपने घर हवन एंव कथा का आयोजन कराया था जिसमेें अनिल ने श्रद्धालुओें हेतु प्रसाद में पूड़ी, सब्जी, पंजीरी, तथा चिन्नामृत का इंतजाम कराया था हवन-पूजन एंव कथा समाप्ती के बाद जैसे ही प्रसाद का वितरण होना शुरु हुआ और गांव के कथावाचक सहित 8 श्रद्धालु गुड्डी पुत्री गबड़े,निर्मला पत्नी भैयालाल,संतपाल पुत्र हीरालाल,राधा पुत्री भैयालाल ,इतेंद्र पुत्र भैयालाल तथा अनिल पुत्र गवडे, विपिन पुत्र वेद राम, रिंकी पुत्री भैयालाल,रावेन्द्र पुत्र जगदीश, रितिक पुत्र ओमप्रकाश,रामतीर्थ पुत्र शंकरलाल (ब्राह्मण/कथावाचक), रजनी पत्नी मोन,मोनू पुत्र गंगा सिंह को प्रसाद का सेवन करने से उल्टी तथा पेट दर्द जैसी समस्या होने लगी। जिसकी भनक थाना जहानगंज प्रभारी बलराज भाटी को लगी। थाना प्रभारी मय पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होने प्रसाद को अपने कब्जे में लेते हुए सभी 8 श्रद्धालुओं में किसी को लोहिया अस्पताल तो किसी को सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी ने बताया कि 8 श्रद्धालुओें में कोई गंभीर नहीं है। सभी लोग राजपूत हैं । गांव के लोगों से वार्ता कर ली गई है। लायन आर्डर जैसी कोई समस्या नहीं है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …