बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज आयुर्वेद का अमृत काल 2022 -2047 सप्तम आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर एक जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम नोडल प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह एवं जनपद नोडल प्रभारी आशीष कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज कन्नौज के निर्देशन में विद्यालय लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज कन्नौज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुब्रत पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू एवं समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि विवेक पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष कुमार शुक्ला एवं डॉ देवेंद्र सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं बेज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांसद सुब्रत पाठक द्वारा उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधन किया गया। इसके बाद जनपद के 84 विद्यालयों के आए हुए 110 प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायक मंडल सुश्री गरिमा सिंह (डिप्टी कलेक्टर) डॉक्टर देवेंद्र सिंह (आयुर्वेद विशेषज्ञ) एवं महेश चंद्र पाल (वरिष्ठ गणमान्य नागरिक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) निर्णायक मंडल सदस्यों के द्वारा प्रतियोगिता के स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान अमन कुमार विद्यालय लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज कन्नौज पुरस्कार राशि 5100/ द्वितीय स्थान दृश्या कटियार कानपुर पब्लिक स्कूल पुरस्कार राशि 2100/ रुपए तृतीय स्थान कुमारी अपूर्व मिश्रा सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज पुरस्कार राशि 1100/ रुपए सांत्वना पुरस्कार सजल पांडे कन्हैयालाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं दक्ष श्रीवास्तव गुरुकुल अकादमी कन्नौज प्रत्येक को ₹501 पुरस्कार राशि प्राप्त किया !
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष कुमार शुक्ला के द्वारा आए हुए अतिथियों एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों छात्र/ छात्राओं को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए किया गया।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आलोक मिश्रा, राजीव वर्मा, मुनेश्वर सिंह, श्रीसंत प्रताप सिंह, धीरेंद्र कुमार सरोज, चंद्रवीर सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर संतोष मिश्रा, कुस यादव, राजेश कुमार बाबू सिंह सहित 84 विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।