डीएम ने एडीएम और डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह को दी विशेष जिम्मेदारी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जले हुये भू-अभिलेखों की 10वीं बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम नन्दलालपुर के किसानों की खतौनी मार्च 2023 तक मुहैया कराये।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जले भू अभिलेख तैयार कराये जाने के संबंध में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान संबंधित चकबंदी अधिकारियो को निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जले हुये भू अभिलेखों के निस्तारण का कार्य शीर्ष प्राथमिकता में है। किसानों को खतौनी उपलब्घ कराना हमारे नैतिक दायित्व में आता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जले हुये भू अभिलेखों के रिकार्ड को दुरूस्त कराने के संबंध में प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार को समीक्षा बैठक की जा रही है, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार एंव डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह संयुक्त रूप से इस कार्य को तीव्र गति से पूर्ण कराये जाने हेतु सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जाये। ग्राम नन्दलालपुर के अतिरिक्त जले हुये भू-अभिलेखों के वर्तमान कार्य की स्थिति इसमें ग्राम अकबरपुर, उस्मानपुर, सरदामई, गढिया पाह, करनौली, बरूआ सबलपुर, हाथिन ग्रामों में सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें ग्राम नन्दलालपुर में चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र द्वारा अभिवाजित खाता स0 58,59 का मौके पर संबधित किसानो को सुनकर बटवारा कराकर निस्तारण कर दिया गया है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मोहन लाल सहित अन्य चकबंदी आधिकारी उपस्थित थे।