अखिलेश ने पिता मुलायम सिंह की अस्थियां चुनकर कलश में रखी, हरिद्वार और संगम में की जाएंगी प्रवाहित

इटावा। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां चुनीं। इन अस्थियों को हरिद्वार और संगम में प्रवाहित किया जाएगा। सुबह अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल, भाई धर्मेंद्र सिंह यादव, अंशुल यादव, भतीजे तेज प्रताप व परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे।
यहां उन्होंने पिता की अस्थियां चुनीं और उन्हें एक कलश में रखा। इन अस्थियों को हरिद्वार और संगम में प्रवाहित करने की बात कही गई है। बताते चलें कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 10 अगस्त सोमवार सुबह 8ः16 बजे निधन हो गया था। मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था। मुलायम सिंह यादव 82 साल के थे। मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *