पीडी की धमकी से आहत होकर जान देने का आरोप
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सौरिख थाना क्षेत्र के परौर ग्राम पंचायत निवासी रोजगार सेवक जितेंद्र शाक्य ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मेट द्वारा हाज़िरी में गड़बड़ी की शिकायत किये जाने पर दो दिन पूर्व हुई रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक में प्रभारी खंड विकास अधिकारी और जिले की ग्राम्य विकास अभिकरण कर परियोजना निदेशक सुशील कुमार सिंह ने जितेंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। इससे परेशान जितेंद्र ने दो दिन बाद आत्महत्या कर ली।
मृतक सामान्य परिवार का था। उसके पिता वीरेंद्र गाव के बाहर एक खोखनुमा दुकान चलाते है। घटना के समय जितेंद्र की माँ शकुंतला अपने पति को खाना देने दुकान पर गयी हुई थी।
बताया जाता है कि जितेंद्र कोस स्टोर से आलू छुड़ाकर घर लेकर आया और उसके बाद घर के पीछे जाकर फांसी लगा ली। जितेंद्र अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है। आत्म हत्या की सूचना पाकर पहुंची सौरिख पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया है।
घटना की सूचना पर पहुंचे तिर्वा विधायक कैलाश सिंह ने भी परिजनो से लंबी वार्ता की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। परिजनों ने कहा कि उनके पुत्र की किसी से भी दुश्मनी नही थी और वो पूरी निष्ठा से अपना काम करता था।