कन्नौज : पहले दिन की दोनों पालियों में पांच हज़ार ने छोड़ी पीईटी परीक्षा

कुछ दूरी और कुछ अव्यवस्था का रोना रोते देखे गए

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज जनपद में टीईटी परीक्षा कुशलतापूर्वक, शांति एवं नकल विहीन संपन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने संचालित टीईटी परीक्षा का जायजा लेते हुए ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को  सावधानी पूर्वक एकत्रित कर संख्या की पुष्टि करते हुये सुरक्षित रखी जाएं । 

जनपद में नकल विहीन परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु प्रथम पाली में 16 केंद्रों पर संचालित परीक्षा केंद्रों में से पी0 एस0 एम0 डिग्री कालेज, कन्नौज, लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज,कन्नौज सेंट जेवियर्स इंटर कालेज कन्नौज एवं किस्तु ज्योति अकादमी कन्नौज में संचालित परीक्षा में प्रयुक्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया, एवं केंद्रों पर उपस्थित पुलिस बल एवं सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही रिकॉर्डिंग का भी परीक्षण किया जिसमें सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सही पायी गयीं। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं तैनात स्टैटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित करके, मिलान करने के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित लिफाफों में सीलिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए उसकी वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए ।

 इसी क्रम में उन्होने द्वितीय पाली में भी 16 परीक्षा केंद्रों में संचालित परीक्षा का जायजा लेने हेतु गोमती देवी इंटर कॉलेज कन्नौज, एस0बी0एस0 इंटर कॉलेज कन्नौज, का भी निरीक्षण किया जहां सभी व्यवस्थाएं सही पायी गयीं । जनपद में प्रथम पाली में 3389 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3019 अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 3621 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2787 अनुपस्थित रहे। परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों में अधिकांश केंद्रों की दूरी और कुछ अव्यवस्था के चलते परीक्षा छोड़ने को मजबूर हुए।

परीक्षा के दौरान सभी स्टैटिक एवं जोनल मैजिस्ट्रेट अपने निर्धारित केंद्रों पर तैनात पाए गए।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *