कन्नौज : सपाइयों ने दी डॉ कलाम को श्रद्धांजलि

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने मेडिकल कॉलेज में स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की  91 वी जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके बताये गये रास्तो पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि डॉ कलाम का बचपन बहुत तंगहाली में गुजरा लेकिन उनके मन मे कुछ करने का जुनून था। डॉ कलाम कहते थे युवाओ को  सपने देखने चाहिये परन्तु सपने वो नही जो रात में देखे जाए बल्कि ऐसे सपने देखने चाहिये जो आपको सोने न दे। डॉ कलाम देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए ये उनके जुनून का बहुत छोटा उदाहरण था। डॉ कलाम ने भारत को विश्व के अन्य शक्तिशाली देशो से आंख में आंख मिलाने की जो परमाणु शक्ति देश को दी उसके लिये सारा देश उनका ऋणी रहेंगा। इस मौके पर अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, दिलशाद, कल्लू शर्मा, दीपक यादव, रमेश यादव, प्रदीप, राजीव चौहान, इरफान आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *