फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर फर्रुखाबाद में अपने बेबाक अंदाज और साफ सियासत के लिए पहचाने जाने बाले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव के वरिष्ठ नेता सभासद असलम शेर खाँ का इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में (निधन) इन्तिकाल हो गया। उनके निधन की खबर आते ही शहर में शौक की लहर दौड़ गई। असलम शेर खाँ मुस्लिम सियासतदानों में से एक थे जिन्होंने कई चुनाव लड़े और वर्तमान समय मे नगर पालिका परिषद से सभासद थे। इसके साथ ही सीरत कमेटी व कई मुस्लिम संस्थाओं में उनका जुड़ाब था। वहीं सूत्रों के अनुसार उनकी तदफिन भीकमपुरा स्थित बैरियों कब्रिस्तान में बाद नमाजे इंशा होगी। दिल्ली से असलम शेर खाँ के शव को लेकर उनके भाई व्यापारी नेता फुरकान खान व अन्य लोग फर्रुखाबाद के लिए रबाना हो गए हंै। बहरहाल असलम शेर खाँ के निधन से शहर में गम का माहौल है। उनके आवास पर लोग पहुँच रहे हैं।
