कन्नौज : जिले के दो श्रमिक कश्मीर में हुए टारगेट किलिंग का शिकार

सेव की पैकिंग कर रोजी कमाने जाते थे मुनेश और रामसागर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ठठिया थाना क्षेत्र के धन्नापुरवा गांव के रहने वाले 2 श्रमिकों की कश्मीर के शोपियां जिले के हरमन गांव में सोमवार रात आतंकी हमले में मौत हो गई। मौत की सूचना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक वहां पर सेब पैकिंग का काम करते थे। दोनों मजदूर मंगलवार की सुबह ट्रेन से वापस लौटने वाले थे। गांव से करीब 30 लोग मजदूरी करने के लिए वहां गए थे। जिसमें 23 लोग वापस आ गए थे। 5 लोग अभी भी वहीं पर मौजूद है।

परिजनों के मुताबिक मुनेश व राम सागर बीते 28 अगस्त को मजदूरी करने के लिए कश्मीर गए थे। मृतक मुनेश के 3 बच्चे अनुष्का, प्रिया व रंजीत है।मृतक का परिवार बेहद गरीब है। झोपड़ी डालकर परिवार गुजर बसर कर रहा है। वहीं मृतक राम सागर के भी 3 बच्चे प्रांशु, संतोषी व हिमांशु है। यह लोग हर सीजन में सेब की पैकिंग करने जाते थे।

जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के दन्नापुरवा गांव राम सागर (50) पुत्र गज्जा और मुनेश कुमार (40) पुत्र राम अवतार परिवार के पालन पोषण के लिए कश्मीर में मजदूरी करने के लिए गए गए थे। गांव से करीब 30 लोग कश्मीर में सेब पैकिंग करने के लिए गए थे। सभी लोग शोपियां जिला के हरमन गांव में सेब पैकिंग करते थे। बीती रात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया।जिसमें दोनों लोग हमले का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। जैसे ही दोनों मजदूरों की मौत की सूचना उनके गांव में परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। सांत्वना देने वालों का उनके गांव में तांता लग गया परिजनों ने प्रशासन से शवों को गांव लाए जाने की गुहार लगाई है।

परिजनों ने बताया कि घटना से एक घण्टे पहले मृतक की पत्नी से बात हुई थी और उसने खाना खाकर सोने जाने की बात कही थी। जिले में सूचना आते ही प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल कालेज से एक शव वाहन चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लखनऊ भेजा गया जो वहां कश्मीर सरकार द्वारा विमान से भेजे गए दोनों शवों को लाकर परिजनों को सौंपेगा। प्रशासन के आला अफसर भी परिजनों को सांत्वना देने पहूंचे और उनकी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *