कन्नौज : चालान दिवस पर एसपी ने की रेंडम चेकिंग

तिर्वा नगर और उमर्दा चौकी के लिए भवन प्रस्ताव भेजने का निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा विभिन्न चौकियों व थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत जनपद में चालान दिवस के रूप में 20 अक्टूबर को  प्रचलित अभियान के अंतर्गत चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया तथा चेकिंग अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों के साथ संवाद स्थापित कर आमजन को हेलमेट पहनने के महत्व व यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया। कस्बा तिर्वा में अभियान की समीक्षा कर आमजन व दुकानदारों के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत उनसे वार्ता की उनका फीडबैक प्राप्त किया।इसके पश्चात कस्बा चौकी थाना तिर्वा का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रस्ताव बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में पटेल चौराहा स्थल पर चेकिंग अभियान का निरीक्षण कर विभिन्न दुकानदारों के साथ आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में चर्चा की। नादेमऊ चौकी थाना सौरिख का निरीक्षण कर चौराहो/तिराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया। ईशन नदी से लगे हुए क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया और थाना क्षेत्र के जनपदीय बॉर्डर पर नवीन चौकी स्थापित करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने तथा वहां पर शीघ्र सुरक्षा पिकेट स्थापित करने एवं बैरियर, सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत हर समय बाजारों कस्बों व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की मौजूदगी बनी रहे इसके लिए पैदल गश्त एवं पिकेट के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *