मोहन अग्रवाल ने पंद्रह सौ से अधिक परिवारों के साथ दीपावली की बांटी खुशियां

वर्षाे से दीपावली पर हजारों लोगों को मिष्ठान वितरित करते आ रहे मोहन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद विकास मंच के बैनर तले बरसों से गरीबों के साथ मिलकर दीपावली मनाते आ रहे समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने लगभग 15 सौ से अधिक परिवारों को दीपावली के अवसर पर मिष्ठान व गणेश लक्ष्मी का कैलेंडर भेंटकर खुशियां बांटी।हर सुख दुख में परिवार के बेटे समान मदद करने का वचन दिया। कॉलोनी के होनहार विद्यार्थियों को चयनित कर उच्च शिक्षा दिलाने का भी भरोसा दिया।

हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी में रविवार को स्वर्गीय सुरेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में आयोजित मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी अराजक तत्व गुंडे मवाली से डरने की जरूरत नहीं है हम सभी साथ होकर उनसे लड़ने के लिए काफी हैं, अगर हमारी माता बहनों को कोई परेशान करता है तो हम अपनी जान की बाजी लगाकर उनके सम्मान की रक्षा करेंगे। मोहन अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता स्व.सुरेश चंद्र अग्रवाल के द्वारा वर्ष 2006 से एस आर कोल्ड स्टोरेज के आसपास रहने वाले मलिन बस्तियों के लोगों को दीपावली पर मिष्ठान वितरित कर त्योहार मनाया जाता था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज वह यह कारवां यहां तक ले आए हैं कि लगभग 1500 से अधिक परिवारों के 5000 लोगों के साथ दीपावली की खुशियां बांट पा रहे हैं। उनके लिए इससे अधिक सौभाग्य की बात नहीं हो सकती है कि उनका हजारों लोगों का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के चुनाव में अगर जनता ने आशीर्वाद देती है तो वह है यह वादा करते हैं कि जनता को आने वाली दीपावली तक जलभराव, कूड़े व आवारा पशुओं की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे। कांशीराम कॉलोनी के लोगों की साफ पानी न मिलने की समस्या को भी निस्तारित करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक मऊ दरवाजा आमोद कुमार सिंह ने सभी को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए उससे बचने के विभिन्न उपायों के विषय में बताया।
फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि मोहन अग्रवाल सर्व समाज को साथ में लेकर चलने वाले एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने समाज सेवी शब्द को चरितार्थ किया है।
कार्यक्रम में पहुंची मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल, पुत्री प्रियल अग्रवाल व पुत्र बासु अग्रवाल ने भी कॉलोनी के लोगों को मिष्ठान वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन महेश पाल सिंह उपकारी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था राहुल जैन,सनी गुप्ता,अमन जैन,आकाश आदि ने संभाली।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *