निर्माण से पहले अगर बुल्डोजर चलाया तो फर्रुखाबाद विकास मंच के सिपाही जेल जाने को तैयार
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दीपावली की शुभकामनाओं के बीच शहर की दुर्दशा को देखते हुए समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष व प्रशासन की कार्यशैली पर गम्भीर सवाल उठाए।
उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा जो बुल्डोजर चलाया गया वह सिर्फ और सिर्फ पालिकाध्यक्ष की दूरगामी सोच के चलते चलाया गया। जब बुल्डोजर से गरीबों के मकान एंव व्यापारियों की दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा था तब कोई भी नेता सामने नहीं आया। वहीं पालिकाध्यक्ष की बात करें तो उन्हें सबसे पहले बुल्डोजर से ध्वस्त किए गए इलाकोें में निर्माण कराना चाहिए, जिसके लिए शासन पैसा भी आवंटित कर चुका है। पैसा ध्वस्त किए गए इलाकों के निर्माण में न लगाकर अपने स्वंभू इंटर लाॅक भट्टे की ईंटो से बनी सड़कों पर ही लगाया जा रहा है। समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि पहले जिन इलाकों को उजाड़ा गया है उनका निर्माण हो, इसके बाद ही अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया जाए। अगर पालिका और प्रशासन ने बगैर निर्माण कराए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया तो फर्रुखाबाद विकास मंच जमकर विरोध करेगा और गरीबों एंव व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा। साथ ही मंच का हर कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार रहेगा।