फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना शमशाबाद मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दी।
उन्होने बताया कि थाना शमशाबाद क्षेत्र में हुई घटना के मामले में पीडित मोहित के साथ बिलाल के साथियों ने मारपीट की थी, जिसमें मोहित की तहरीर पर बिलाल सहित 7 नामजद एंव 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं। जांच में शोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर मारपीट जैसी बात प्रकाश में नहीं आई है फिर भी गहराई से इसकी जांच की जा रही है। बाकियों की तलाश जारी है।
