फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) व्यापारियों की आवाज को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए विशाल व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करने यूपी के मंत्री नितिन अग्रवाल आ रहे हैं। यह जानकारी फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने दी।
उन्होने बताया कि व्यापारियों की आवाज को उठाने के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच बढ़पुर स्थित मधुर मिलन में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 30 अक्टूबर प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा। जिसमें व्यापारियों की आवाज को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में स्वतंन्त्र प्रभार राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल आयेगें। जिसकी तैयारियों हेतु फर्रुखाबाद विकास मंच ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है।
