चार फीट टूटी पटरी से गुजर गया पैसेंजर का इंजन, एक बोगी पटरी से उतरी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  फर्रुखाबाद से कानपुर के लिये जा रही पैसेंजर ट्रेन चार फीट टूटी पटरी के ऊपर से गुजर गई, लेकिन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि एक बोगी पटरी से उतर गयी। पटरी टूटी होने की जानकारी जब उसमे बैठी सबारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी पंहुचे।
बताते चलें कि फर्रुखाबाद-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन कमालगंज रेलवे स्टेशन से 10ः20 बजे कानपुर के लिये निकली। जब ट्रेन खुदागंज के करीब ग्राम कतरौली पट्टी से गुजरी तो चालक को पटरी टूटी होने का अहसास हुआ। तब तक ट्रेन का इंजन और उसके पीछे लगी दिव्यांग बोगी उसी टूटी पटरी से गुजर चुकी थी। हालांकि समय रहते चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रेन सकुशल रुक गयी और बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति,अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, एसडीएम सदर संजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव,सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, खुदागंज चैकी इंचार्ज व थाना पुलिस मौके पर आ गयी। सवारियों में भी हड़कंप मच गया। सभी सबारियां ट्रेन से नीचे आ गयीं। चालक जसबेन्द्र सिंह ने बताया कि यहाँ पहले से ही रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था, जिससे ट्रेन 30 की रफ्तार पर ही निकाली जा रही है, लेकिन जब पटरी ही गायब दिखी तो ट्रेन को रोक दिया गया। जिस जगह पर ट्रेन की पटरी टूटी पड़ी थी, उस जगह पर पहले से ही रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। लेकिन जिम्मेदारों ने इस तरफ ध्यान नही दिया और हजारों यात्रियों की जान जोखिम में जाते-जाते बच गयी। फिलहाल अधिकारियों ने मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है।पैसेंजर के टूटे ट्रेक से गुजरने और एक बोगी के पटरी से नीचे उतरने के बाद कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रेक फिलहल बंद है। जब तक ट्रेन आगे नही जायेगी तब तक ट्रेक चालू नही होगा।
डीआरएम के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जाँच करायी जा रही है। इतनी पटरी टूटी होनें के बाद भी ट्रेन कैसे गुजर गयी। जाँच में यदि कोई कर्मचारी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *