फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरो कें विरुद्ध आज एफएसडब्लू वाहन द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 35 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 6 प्रतिष्ठानों के 7 नमूने जांच में फेल पाये गये।
जिसमें गोपाल की छेना मिठाई में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,सागर विश्वास की बर्फी में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,जैदान की छेना मिठाई एंव बर्फी दोनों में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,बंटू के प्रतिष्ठान की काली मिर्च में पपीते के बीज पाये गये,पूजा मिष्ठान भण्डार के प्रतिष्ठान में छेना मिठाई में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,प्रथम गुप्ता के प्रतिष्ठान की काली मिर्च में पपीते के बीज पाये गये।
