बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत तहसील सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ ट्रैक्टर ट्राली, लोडर, ढाला इत्यादि माल वाहनों पर सवारिया न ढोये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में उपस्थित तहसीलदार सदर यातायात निरीक्षक कन्नौज ने ग्राम प्रधानों से सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और सभी ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की कि अपने अपने ग्राम में ट्रैक्टर वाहन स्वामियों / ट्रैक्टर चालकों तथा माल एवं लोडर चालकों को सवारियां न ढोये जाने के प्रति जागरूक करें, ट्रैक्टर / ट्राली का प्रयोग केवल कृषि कार्य हेतु उपयोग करें जिसका पंजीयन कृषि कार्य हेतु किया जाता है। श्री त्यागी ने विस्तार पूर्वक ग्राम प्रधानो को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायत में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता चौपाल का आयोजन कर लोगों को हो रही सड़क दुर्घटनाओ के प्रति जागरूक करें जिससे हमारे देश, राज्य और जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लायी जा सके।