फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरो कें विरुद्ध आज एफएसडीए द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 2 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
जिसमें बूरा वाली गली स्थित अभिषेक गुप्ता के प्रतिष्ठान बाला जी नमकीन का जांच हेतु नमकीन एक नमूना लिया एंव अमित गुप्ता के प्रतिष्ठान राजश्री नमकीन भण्डार जांच हेतु हरी मटर नमकीन एक नमूना लिया।
