यूपी के आबकारी मंत्री का ऐलान: शासन-प्रशासन से बात कर दूर कराएंगे व्यापारियों की समस्याएं

रंग लाई समाजसेवी मोहन अग्रवाल की मेहनत,सफल रहा व्यापारियों का महासम्मेलन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)योगी सरकार के आबकारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश उद्योग संगठन के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने आज यहां व्यापारियों से वायदा किया कि वह शासन-प्रशासन में बात कर व्यापारियों की समस्याओं को हल करायेंगे। व्यापारियों का सम्मान हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतग्रह मालिक एवं आलू आढती अजय उर्फ सन्नू गंगवार ने की।
शहर के मधुर मिलन में आयोजित व्यापारियों के महासम्मेलन को सबोंधित करते हुए श्री अग्रवाल ने समाजसेवी एंव सम्मेलन के संयोजक मोहन अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें 8 वर्ष बाद यहां आने का मौका मिला है। प्रदेश सरकार का गुणगान करते हुए कहा योगी सरकार ने गुंडे माफियाओं का सफाया कर दिया है किसी समय हम लोग भय मुक्त समाज की कल्पना करते थे। योगी सरकार में सभी लोगों को फायदा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों का गुणगान करते हुए व्यापारियों को प्रण लेने लेने के लिए कहा कि 2024 के चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें भाजपा को मिलनी चाहिए। इसके लिए व्यापारियों को प्रदेश की रिश्तेदारियों में जाकर प्रचार करना चाहिए। आबकारी मंत्री ने आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यापारी के परिवार का एक सदस्य सक्रिय राजनीति में हो। व्यापारी चुनाव प्रचार के दौरान अच्छा माहौल बनाता है। श्री अग्रवाल ने राजनीति पर जोर देते हुए कहा टाउन एरिया एवं नगर पालिका के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा व्यापारी चुनाव लड़ें। मैं पार्टी में प्रस्ताव रखूंगा कि व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा टिकटें मिलें।
समाजसेवी एंव उत्तर प्रदेश उद्योग संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और महासम्मेलन के संयोजक मोहन अग्रवाल ने मंत्री नितिन अग्रवाल को अवगत कराया कि बीते 5 माह से शहर में तोडफोड के चलते व्यापारी बहुत परेशान हैं। शहर की एक तिहाई दुकानों को मनमाने ढंग से तोड़ दिया गया है पूरा शहर टूटा पड़ा है। हम लोग समझते थे कि बेहतर ढंग से विकास होगा लेकिन विकास के नाम पर 8 इंच की नाली सेम ईंट व बालू से बनाई जा रही है। नगर पालिका ने करीब 500 दुकानें तुड़वा कर व्यापारियों का 500 करोड़ का नुकसान कर दिया है वहीं पालिकाध्यक्ष अपनी फैक्ट्री की ईंटों को सड़क में लगवा रही हैं। साइड में खड़े बिजली के खंभे बीच में नहीं किए गए और न ही डिवाइडर बनाया गया। शहर को उजाड दिया गया है। शहर को पनपने में दो-तीन साल लग जाएंगे। श्री अग्रवाल ने पीड़ित व्यापारियों को न्याय दिलाने की मंत्री से गुहार लगाते हुए वादा किया कि संगठन का कस्बा स्तर पर विस्तार किया जाएगा। यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन हो जाएगा। श्री अग्रवाल ने नगर के व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में मंत्रीजी को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला ने कार्यक्रम के आयोजक मोहन अग्रवाल को बधाई देते हुए कहां कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को दमदारी से जिताए। विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने मोहन अग्रवाल को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने यहां के व्यापारियों से मुलाकात कराई है। व्यापारी ही शहर का विकास कर सकते हैं। एक दूसरे की टांग खींचने से व्यापारियों का कोई भला नहीं होगा। मजबूती मिलने पर व्यापारी अपनी लड़ाई स्वयं लड़ सकते हैं। गाड़ी पकड़े जाने पर व्यापारी जनप्रतिनिधियों के सामने गिड़गिड़ाते हैं। तोड़फोड़ के कारण व्यापार चैपट हो गया है ग्राहक भी नहीं आते हैं। यहां के जनप्रतिनिधि विकास के नाम पर अपनी जेब भरने में लगे हैं। सर्वेश अग्रवाल ने मोहन अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि बिना पद होते हुए भी वह व्यापारियों की मदद कर रहे हैं। मोहन अग्रवाल गुंडों एवं प्रताड़ित करने वाले सरकारी अधिकारियों से लड़ने में सक्षम हैं। यदि मोहन अग्रवाल को किसी महत्वपूर्ण पद पर बिठा दिया जाए तो वह व्यापारियों की और मदद कर पाएंगे। तब व्यापारियों की ऐसी हालत नहीं होगी। राहुल जैन के नेत्रत्व में युवकों की टीम ने भारी भरकम फूल माला से मंत्री नितिन अग्रवाल का स्वागत किया। व्यापारियों ने नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान में की गई तोड़फोड़ के मामले में मंत्री नितिन अग्रवाल को कई ज्ञापन सौंपे, जिसमें मांग की गई कि तोड़फोड़ के मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर गैर कानूनी एवं मनमाने तरीके से की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में दोषी अधिकारियों को दंडित करने एवं तोड़े गए भवनों के पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने तथा उन्हें पुर्नवासित किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन पर सौरभ शुक्ला, अनुपम रस्तोगी, गौरव अरोड़ा, राजीव शुक्ला, दिनेश चैरसिया आदि के हस्ताक्षर हैं। इस दौरान अनुपम रस्तोगी, कमलेश गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Check Also

समाज और देश के दुश्मन हैं लोगों को बांटने वाले नेता,झारखंड को लूटने वालों को जनता देगी जवाब : सीएम योगी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) झारखंड में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *