कन्नौज : तालग्राम पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, मानसिक विक्षिप्त महिला परिजनों के सिपुर्द

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना तालग्राम पुलिस टीम द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा 32 वर्षीया शशि उर्फ अमला को उसके परिवारीजनो को “ऑपरेशन स्माइल” के तहत सकुशल सुपुर्द किया गया।

 एक पुलिस प्रवक्ता के मुताविक थाना तालग्राम क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला के बारे में सूचना प्राप्त होने पर मौके पर जाकर उस महिला से वार्ता की गयी तो उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण अपना नाम पता ठीक से नही बता पा रही थी । महिला आरक्षियों द्वारा बार बार पूछने पर उक्त महिला नें अपना नाम शशि उर्फ अमला पुत्री स्व0 रामसागर  गुप्ता नि0 समान कटरा थाना किशनी जिला मैनपुरी बताया। उक्त पते ग्राम समान कटरा में जाकर उसके परिवारी जन को तलाशा गया तो पता तस्दीक हुआ । परिवार में उसकी मां प्रेमा देवी व बहन रमा देवी घर पर मौजूद मिले जिनके द्वारा विक्षिप्त शशि उर्फ अमला को पहचाना गया तथा बताया कि यह मां प्रेमा देवी के साथ विधूना गयी थी । रास्ते में यह गुम हो गयी । बाद पता तस्दीक कर विक्षिप्त महिला को उसके परिवारी जनो को सुपुर्द किया गया ।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *