कन्नौज : अपनो की दुआएं लेकर सेवा निवृत्त हो गए डिप्टी क्लेक्टर देवेश कुमार गुप्ता

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) करोना के ध्रुव संक्रमण काल मे जिले में अपनी योगदान आख्या देने वाले 2015 बैच के प्रोन्नत सेवा संवर्ग के डिप्टी कलेक्टर देवेश कुमार गुप्ता कल शाम सेवा निवृत्त हो गए। 15 सितम्बर 2020 को जिले में आये श्री गुप्ता को तत्कालीन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने उन्हें छिबरामऊ के तत्कालीन एसडीएम गौरव शुक्ला को सदर लाये जाने के बाद रिक्त हुए पद पर तैनाती दी थी तब से विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने अर्थात 8 जनवरी 22 तक वे इस पद पर लगातार कार्यरत रहे। निर्वाचन आयोग ने कहा था कि जिन अफसरों की अधिवर्षता आयु में 6माह का समय बचा है उन्हें रिटर्निंग अफसर न बनाया जाय। इसी आदेश के आलोक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें छिबरामऊ से हटाकर अशोक कुमार को एसडीएम बना दिया था। बॉद में उन्हें उप जिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा के रिक्त पद पर तैनाती दी गयी थी।

पहले छिबरामऊ और फिर तिर्वा में अपनी कुल दो वर्ष एक माह सोलह दिन की तैनाती वे उनके विरुध्द कोई भी शिकायत प्रकाश में नही आई और उनकी सेवा पुस्तिका में नायब तहसीलदार से उप जिलाधिकारी तक के तीन दशक लंबे सफर में कोई विशेष उल्लेख नही है। कुशीनगर जिले के मूल निवासी देवेश गुप्ता 1993 में बतौर नायब तहसीलदार राजस्व प्रशासनिक सेवा में आये और सीढ़ी-दर-सीढी चढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से लेकर नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह तक सभी सहयोगी अफसरों ने विदाई समारोह सम्बोधन में श्रो गुप्ता के गहरे राजस्व संहिता ज्ञान और समस्या की जड़ तक पहुंच कर उसे हल करने की उनकी खूबी को रेखांकित करते हुए उन्हें भावी उन्मुक्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

लंबी अवधि तक उनके आशूलेखक रहे बदन सिंह ने उनके कामकाज की शैली के मानवीय पहलुओं पर चर्चा की तो सबसे कम समय का सानिध्य पाने वाले जॉइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ने उनकी सीखने और सिखाने की कला का उल्लेख किया।

प्रशिक्षण के दौरान ही जिले में आई डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह ने उनसे बहुत कुछ सीखने की बात बताई तो बरिष्ठतम डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार सिंह और अब तिर्वा में उनके सहयोगी उमाकांत तिवारी ने भावुक भाषण देकर माहौल को अपनत्व प्रदान किया।

दोनों तहसीलदारो रामशंकर और अनिल कुमार सरोज ने भी अपने अपने अंदाज में शुभ कामनाएं दी।

समापन से पहले समारोह का संचालन कर रहे डिप्टी कलेक्टर न्यायिक राकेश कुमार त्यागी ने भावुक गीत गाया और सभी ने श्री गुप्ता को उपहार और फूल मालाओं से नवाजा।

श्री गुप्ता ने अपने भावुक सम्बोधन में अपने कार्यकाल के दौरान अभी किसी जानी अनजानी चूक के लिए क्षमा मांगी और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *