लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी ने सवाल उठाते हुए यूपी के विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
श्रीजयंत ने पत्र में भाजपा विधायक विक्रम सैनी के मामले का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष की मंशा पर सवाल उठाए हैं। जयंत ने पत्र में लिखा है कि हेट स्पीच मामले में आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई पर भाजपा विधायक विक्रम सैनी पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगो के लिए स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 11 अक्तूबर 2022 को जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत दो साल की सजा सुनाई है।
उन्होंने पूछा कि क्या सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए आपके मानक अलग-अलग हैं? उन्होंने भाजपा विधायक पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।
