फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर एसपी ने रुट डायवर्जन किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों तथा ट्रक,टैंकर आदि गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिए डायवर्ट किया जाएगा। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों इत्यादि को थाना जहानगंज के सामने रोका जाएगा। इसके अलावा कई रास्तें है जो फतेहगढ़ की ओर आते हैं उन्हें बाधित किया गया है जिसमें मैनपुरी,एटा एंव शाहजांहपुर व हरदाई है जो फतेहगढ़ की ओर आते है उन रास्तों पर आने वाले बड़े वाहनों को बीच में ही रोक दिया जाएगा।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …