फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से, 30 सितंबर को गगन ऑटो पार्ट्स के मालिक के साथ लूटपाट की थी, लूटपाट के मुख्य आरोपी गंगादरवाजा थाना मऊ दरवाजा निवासी राकेश दिवाकर के पुत्र अतुल दिवाकर को बस अड्डा शिव मंदिर के पास से पुलिस ब एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से रु 10500 रुपए नगद बरामद किए हैं।
जिले में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाना प्रभारियों को निर्देश दे रखे हैं। गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला एवं एसओजी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ रोडवेज बस स्टेशन के शिव मंदिर के निकट 25000 के इनामी मुख्य फरार अपराधी गंगा दरवाजा निवासी अतुल दिवाकर पुत्र राकेश दिवाकर लूटकांड करने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …