बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में डॉ वरुण सिंह कटियार ( मुख एवम दंत सर्जन ) द्वारा ग्राम सहजापुर विकास खंड कन्नौज में बच्चो को निःशुल्क मंजन का वितरण किया गया। मंजन वितरण के साथ साथ बच्चो और उनके माता पिता को दांतो संबंधी बीमारियों से बचने के सुझाव भी दिए गए। आज बाल दिवस को मनाने के कारण को भी बताया गया। डॉ वरुण सिंह कटियार के साथ पिता दरोगा कटियार और 7 वर्षीय पुत्र अमय कटियार भी रहे । कुल 130 बच्चो को मंजन का वितरण किया गया।