सीडीओ ने मार्शल आर्ट विजेताओं को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l (आवाज न्यूज ब्यूरो) बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमोली द्वारा ऑफीसर्स क्लब में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत निशुल्क मार्शल आर्ट प्राप्त कर रही बालिकाओं द्वारा यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया उनको मेडल, माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l इसके साथ ही स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली बालिका को उपहार के साथ ही मार्शल आर्ट की किट भी प्रदान की गई l

इस दौरान सीडीओ ने कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं l इन्होंने अपने नाम के साथ ही जिले और अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है l

 जिला प्रोबेशन अधिकारी  अनिल चंद्र द्वारा बच्चों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया  और भविष्य में और मेडल प्राप्त करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया l 

मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अजय प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया । 

यह लोग हुए सम्मनित

भव्या वाजपई, देव सिंह, काशिश, आदित्य बाथम, सिद्धि कुशवाह, अंकित सिंह, अंशु पाल, मुस्कान, प्रज्ञा, रोहनी,आनंद , अर्जुन, नवनीत, सागर , दीक्षा, आदित्य राठौर, और सनी दिवाकर l

Check Also

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में ‘पीडीए‘ चर्चा कार्यक्रम को तेज़ करने पर जोर

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी की जिला स्तरीय मासिक बैठक आज आवास विकास स्थित लोहियापुरम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *