पालिकाध्यक्ष की धांधलियों की कराऊंगा जांच,जनता हमें दे एक मौका : आशीष प्रताप सिंह

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) वर्तमान पालिकाध्यक्ष की धांधलियों के विरुद्ध जांच करावाऊंगा अगर जनता ने हमें पालिकाध्यक्ष के चुनाव में एक बार मौका दें। यह बात निर्दलीय उम्मीदवार आशीष प्रताप सिंह ने आवास विकास स्थित एक ढ़ाबा में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
श्री सिंह ने कहा कि मैं पूर्व में भाजपा का पदाधिकारी था मैने कई बार भाजपा से चुनाव लड़ने हेतु प्रयास किया, लेकिन हर बार मुझे मायूस कर दिया गया। अब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ंूगा और जनहित के चलते विगत दिनों में पालिकाध्यक्ष द्वारा सड़कों को बनवाने एंव पार्क की बदहाली में की गई धांधलियों के विरुद्ध ज्ञापन देकर जांच करवाऊंगा। पता चला है कि पालिकाध्यक्ष इन दिनोें फीता काटने में लगी हुई ं। आवास में एक पालिकाध्यक्ष द्वारा फीता काटा गया जो पार्क पहले से ही बना हुआ था। विद्यालय द्वारा झूले लगाये गये। सारी व्यवस्था विद्यालय द्वारा की गई, लेकिन पालिकाध्यक्ष द्वारा जो फीता काटकर क्रेडिट लिया है। वह देखने लायक है, कैसे वह अपने नाम करके फीते पर फीते काटने में लगी हुई हैं। शहर में पार्क तो अभी है नहीं, पटेल पार्क में इतनी अव्यवस्थाये हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं है। नगर पालिका अव्यवस्था का भण्डार बन गया है। चाहे नगर में गड्ढ़े हों, चाहे हैवतपुर गढ़िया में पेयजल की व्यवस्था हो, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां स्वच्छ पेयजल नहीं, स्वच्छ वातावरण नहीं है। नगर में पालिकाध्यक्ष के रहमोकरम से गंदगी का अंबार बसा हुआ है।

Check Also

योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही गन्ना किसानों की जिंदगी

‘‘विपक्षी सरकारों में थी खस्ता हालत‘‘लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ना किसानों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *