फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कमालगंज एवं मोहम्मदाबाद मण्डी में बने धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि मण्डी कमालगंज के केन्द्र पर 120 कुन्टल एवं मण्डी मोहम्मदाबाद के केन्द्र पर 1300 कुन्टल धान खरीदा गया है। किसानों को लगातार भुगतान भी किया जा रहा है।
मोहम्मदाबाद मण्डी में केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक धान के 04 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं। इस बार धान अच्छा हुआ है खरीद में कोई समस्या नहीं है। कुछ किसानों का धान गन्दा होता है तो उसे साफ कराकर बेचने की सलाह दी जाती है। मौके पर उपस्थित किसानों द्वारा भी कोई समस्या नहीं बतायी गयी। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने के निर्देश दिए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …