जिस सरकार का प्रदेश का मुखिया स्मार्ट फोन एवं लैपटॉप चलाना न जानता हो, वह भला 21सवीं सदी में प्रदेश कैसे चलाएगा?
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बुधवार को अखिलेश यादव चुनावी विजय रथ पर सवार होकर बांदा नगर के जीजीआईसी मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे,जहां उन्हें सुनने के लिये जनसैलाव उमड़ पड़ा। जनसभा में अखिलेश यादव ने वर्तमान योगी सरकार पर जमकर राजनीतिक हमले किये। उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री जो न तो लैपटॉप चला पाता हो और न ही स्मार्टफोन, वो क्या नौजवानों को लैपटॉप देगी। वर्तमान सरकार के साढे 4 साल पूरे हो चुके हैं। अभी तक न कोई लैपटॉप दिया है और न कोई मोबाइल स्मार्टफोन। अब कैसे आईटी क्षेत्र में एन बच्चों का कल्याण होगा।
अखिलेश ने विशाल जनसभा को संबोंधित करते हुये कहा कि जिस सरकार का प्रदेश का मुखिया स्मार्ट फोन एवं लैपटॉप चलाना नहीं जानता, भला वह 21सवीं सदी में प्रदेश कैसे चलाएगा? सिर्फ झूठ और जुमलों का सहारा लेकर प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है। चाहे नोटबंदी हो या व्यापारियों को जीएसटी से परेशान करना हो। इसके साथ ही अखिलेश ने भाजपा सरकार को बुलडोजर की सरकार और किसान विरोधी सरकार कहते हुए मंहगाई को कंट्रोल करने में असमर्थ बताया।
इसी के साथ चर्चित अमन हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने अखिलेश अशोक लाट तिराहे पर पहुंचे। यहां मृतक अमन के माता-पिता इंसाफ की मांग को लेकर लगभग 2 माह से अनशन बैठे हैं। अखिलेश ने प्रदेश सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इस हत्याकांड में सत्ता पक्ष के ही सफेद पोस्ट राजनीतिक पहुंच वाले लोग शामिल हैं, जिसकी वजह से इन मां-बाप को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
मृतक अमन के माता-पिता बेटे का अस्थि कलश लेकर पिछले एक पखवाड़े से अशोक लाट पर अनशन पर बैठे हैं। पिता का कहना है कि अभी उन्हें न्याय नहीं मिला है, पुलिस ने कमजोर धाराओं में आरोपियों को जेल भेजा है। पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। बता दें, इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने मृतक अमन त्रिपाठी की मां से मुलाकात की थी। साथ ही प्रदेश सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी।