अयोध्या, काशी, मथुरा न कभी चुनावी मुद्दा था और न है: स्वामी प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ‘अयोध्या, काशी, मथुरा’ वाले बयान के बाद यूपी की राजनीति में सरगर्मी बढ गई है। मौर्य ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि अब मथुरा की तैयारी है। मौर्य ने कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। उन के इस बयान पर अब उन्ही की सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘अयोध्या, काशी, मथुरा न कभी चुनाव का मुद्दा था, ना आज है और ना ही भविष्य में रहेगा।’ वहीं उन्होंने शिवपाल यादव को प्रदेश का बडा नेता बताते हुये कहा कि उन्होंने हमेशा भाजपा का साथ दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि क्या कभी प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा है? वह तो हमेशा विकास के मुद्दे की बात करते हैं। जब स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि केशव मौर्य ऐसा कह रहे हैं। तो इस पर स्वामी प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि केशव मौर्य ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसका जवाब आप केशव मौर्य से ही लीजिए।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री से बड़ा कोई नेता नहीं है। उन्होंने अयोध्या में उद्घाटन कर दिया है। वह बार-बार उसकी समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की जो प्राथमिकताएं हैं उसके लिए हम वाहवाही कैसे ले सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि धर्म चिंतन करने के लिए धर्माचार्य काफी हैं। हमारा काम विकास करना है।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि शिवपाल यादव हमेशा से भाजपा का साथ देते आए हैं। उनका भाजपा में स्वागत है। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव बड़े नेता हैं। वह हमारे सहयोगी रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवपाल ने हमेशा ही भाजपा का साथ दिया है। उन्होंने भाजपा के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि अगर वो भाजपा में आए तो उनका स्वागत है।