पीएम आवास योजना के 20 लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र और आवास की चाबी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 20 लाभार्थियों को खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत के नेतृत्व में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाबी सौंपी गई।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार गांव में हर गरीब व्यक्ति को आवास दिया जाए, जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी ने सचिवों को निर्देश दिये। इस मौके पर एडीओ पंचायत ने लाभार्थियों को बताया कि आवास की साफ सफाई रखें।
अमृतपुर तहसील के राजेपुर ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना गृह प्रवेश के अंतर्गत 20 लाभार्थियों को खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक के नेतृत्व में 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाबी सौंपी गई। इस दौरान किरण पत्नी कमलेश निवासी पट्टी दारापुर, रामा पत्नी शिशुपाल निवासी निबिया, रजनी पत्नी सुभाष निवासी निविया, अमीना पत्नी नवीषेक निवासी बदनपुर, मीना पत्नी निवास निवासी निविया, लक्ष्मी पत्नी रामेश्वर निवासी गाजीपुर, हनसमुखी पत्नी दुर्गेविजय निवासी गाजीपुर, गुड्डी पत्नी प्रेमपाल निवासी गांधी, पुष्पा पत्नी अनूप निवासी भावन, सोनी पत्नी सुधीर निवासी भावन, असबरी वेगम पत्नी जवाशेर निवासी वदनपुर, लाभार्थियों को खंड विकास अधिकारी ने आवास के प्रमाण पत्र व चाबी सौंपी। खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक सचिव मौके पर मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाबी सौंपी गई है।

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *