कन्नौज : सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपदस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण एवं जिला नोडल अधिकारी रीतू सिंह के निर्देशन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कन्नौज जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डॉ० भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय अनोगी ,नेहरू महाविद्यालय छिबरामऊ, राजकीय महिला महाविद्यालय छिबरामऊ, अविका डिग्री कॉलेज,पी.एस.एम. महाविद्यालय एवं राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज ने प्रतिभाग किया।निर्णायक मंडल में डॉ. सोनूपुरी, डॉ शिप्रा वर्मा, डॉ. भोजराज ,डॉ. सर्वेश कुमार एवं डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे। प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा। क्विज प्रतियोगिता में वैभव पांडे ने प्रथम, कुलसुम हिरा ने द्वितीय एवं प्रिया पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम, अपूर्व राज ने द्वितीय व ईशा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

पोस्टर प्रतियोगिता में कामिनी ने प्रथम प्रतीक्षा द्विवेदी ने द्वितीय एवं अंजली राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं निरंतर प्रयत्न करने के लिए प्रेरित किया। नोडल अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

महाविद्यालय परिवार से सड़क सुरक्षा प्रभारी सुनील कुमार, अम्बरीन फातिमा एवं शैलेंद्र कुमार एवं अजीत ने अपना सराहनीय सहयोग किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *