इटावा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) धरती पुत्र दिवस के रूप में नेताजी की पहली जयंती मनाई जा रही है। नेताजी की समाधि स्थल पर हवन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने आहुति देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है।
इस समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव एवं पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव की उम्मीदवार पूर्व सांसद डिंपल यादव आदि मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने सभी से मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती सादगी से मनाने की अपील की है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता लग चुकी है।
22 नवंबर 1939 को सैफई, इटावा में जन्मे समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की आज पहली जयंती है। मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती ऐसे वक्त में है, जब यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर-खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …