आलोक गुप्ता (राजेपुर)
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दो बाइक सवारों की जोरदार भिंड़न्त में एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया।
राजेपुर संवाददाता के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र शिवरतन उम्र 25 वर्ष निवासी मंजा की मड़ैया थाना अमृतपुर जो फर्रुखाबाद से घर आ रहे थे, वहीं सामने से विकास सिंह और उनके पिता चंद्रपाल सिंह के साथ राजेपुर की ओर जा रहे थे। उसी वक्त राजेपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर के निकट दोनो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़न्त हो गई। जिसकी सूचना राजेपुर पुलिस को लगी। मौके पर पहुंच सभी बाइक सवारों को राजेपुर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टर के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र शिवरतन उम्र 25 वर्ष निवासी मंजा की मड़ैया थाना अमृतपुर की मौत हो गई, जबकि चंद्रपाल और विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …