फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसओजी प्रभारी बलराज भाटी की टीम एंव थाना मऊदरवाजा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।
विवरण के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर गांव में ग्रामीणों के डिवाइस से अंगूठा निकलवाकर रुपये निकालने में तीन अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र शिवरत्न सिंह निवासी ग्राम नगला धोवियान थाना नबावगंज,इन्दे्रश पुत्र सुरेंश चन्द्र यादव निवासी नगला मन थाना नबावगंज,देवेन्द्र यादव पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जिठौरा थाना जशरथपुर जनपद एटा को एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने अपनी टीम एंव थाना मऊदरवाजा पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा छानबीन में अभियुक्तों के पास से विजिटिंग कार्ड,दो एंड्राइड एंव दो कीपैड फोन,तीन मंतरा डिवाइस मय लीड व मय कनेक्टर जैक (बायोमैट्रिक डिवाइस) एकाउंट किट,फिनो पेमेंट बैंक जिसमें 9 सादा तथा 8 एटीएम तथा लिफाफे में बंद बिना एक्टिवेट सिम ऐयरटेल सिम एक कैलुकलेटर,आधार कार्ड,पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार किया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …