कानपुर मंडल जिला संचालन समिति की बैठक में बोले मानवेन्द्र
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज भारतीय जनता पार्टी जनपद कन्नौज, जनपद इटावा, जनपद फर्रुखाबाद, जनपद औरैया की जिला संचालन समिति व विधानसभा संचालन समिति की कामकाजी बैठक तिर्वा विधानसभा अंतर्गत स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के हाल में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव ने किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने की। कार्यक्रम में चारों जनपदों के जिला अध्यक्ष सहित जिले एवं विधानसभा संचालन समिति के सदस्यगण सहित स्थानीय विधायक कैलाश राजपूत व छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे,पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दे रहे मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में संचालन समिति का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में एक और नया इतिहास रचने से कुछ ही दूर है। भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने कीर्तिमान को तोड़ते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 प्लस सीटे जीतते हुए नया इतिहास रचेगी और यह सब आप सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के दम पर ही संभव है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र की सरकार लगातार जनता जनार्दन के लिए जनकल्याणकारी योजनाए संचालित करते हुए सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के एजेंडे पर काम करते हुए प्रदेश को नई दिशा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव संचालन समिति का मुख्य कार्य चुनाव जिताना है, ज्यादा से ज्यादा घरों तक संपर्क करना, सरकार की उपलब्धियों को बताना, संगठनात्मक बैठक तय करना, प्रकोष्ठ और मोर्चा को काम देना, भ्रांतियों को दूर करना और चुनाव संबंधित सभी गतिविधियों पर नजर रखना है। उन्होंने मतदाता सूची प्रमुख, कार्यक्रम अभियान प्रमुख, आईटी प्रमुख, मीडिया प्रमुख, सभा पहली बैठक प्रवास प्रमुख, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान प्रमुख, सामाजिक टोली संपर्क प्रमुख, सदस्यता अभियान प्रमुख सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए उन्हें पार्टी की रीत नीति के अनुसार काम करने के दिशा निर्देश दिए वहीं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि 18 से 12 दिसंबर के मध्य जिलों के प्रत्येक मंडलों में पांच पांच स्थानों को चिन्हित कर स्वच्छता अभियान चलाना है वही 12 13 14 तारीख के बीच बूथों पर जाकर दीप जलाकर दीपोत्सव मानना है और उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह महीने के अंतिम शनिवार को मन की बात के कार्यक्रम को अवश्य सुने और देश के प्रधानमंत्री की तरह मां भारती के सच्चे सपूत बनकर भारत को विश्व गुरु की तरफ ले जाने में अपना योगदान दें। वही बूथ प्रबंधन कार्य की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हुए कहा की पार्टी के लिए हर बूथ महत्वपूर्ण है पार्टी को प्रत्येक बूथ पर 50% से अधिक वोट प्राप्त करना है । सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा के प्रत्येक बूथ पर पार्टी को कम से कम 200 सदस्य बनाना है नए सदस्य बनाने के साथ सदस्यों को पार्टी की रीति नीति और प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराना है जिससे विकास की पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़ा हुआ व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ पा सकेl भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बैठक के समापन की घोषणा कन्नौज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के प्रभारी मुख लाल पाल, फर्रुखाबाद जिले के प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड आनंद सिंह सहित चारों जनपदों के विधानसभा व जिला चुनाव संचालन समिति के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।