नवाब ने कहा सरकार बनी तो सबको दिलाएंगे न्याय
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज विनोद दीक्षित अस्पताल में धरने पर बैठी एन एच एम सविंदा कर्मचारियों एवं आशा बहुओ ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्बंधित ज्ञापन समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को सौपा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बर्तमान सरकार पर सविंदा कर्मियों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह के बिना लोगो की जान बचाने के लिये जो काम किया उसके लिए सारा देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा। परन्तु ये गूंगी बहरी सरकार रोजगार तो दे नही सकती परन्तु जो अपने काम से देश प्रदेश में लोगो की जान बचा रहे है ऐसे लोगो को जब चाहे उनकी सर्विस को समाप्त कर देते है या सर्विस के नाम पर उनका शोषण किया जाता है। मै आप सभी को विश्वास दिलाता हूं जब समाजवादी सरकार बनेगी तब आपकी सभी मांगो को माना जायेगा और यदि बर्तमान सरकार आप लोगो का शोषण बन्द नही करती है तो हम समाजवादी लोग आपकी हर लड़ाई को लड़ने के लिये तैयार है। इस मौके पर रुचि वर्मा, डॉ पंकज वर्मा, अध्यक्ष डॉ पवन श्रीवास्तव, कृष्णकान्त कुशवाहा, हर्षदर्शन अशोक, ज्योति शुक्ला, कविता कटियार, प्रियंका, विपिन पाल, सत्येंद्र पटेल सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।