कन्नौज : जागरूकता रैली, मानव श्रंखला, सिग्नेचर कैंपेन और गायन वादन कर समझाया मतदान का महत्व

राजकीय महिला डिग्री कालेज कन्नौज बांगर का स्वीप में अभूतपूर्व योगदान

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
आज राजकीय महिला महाविद्यालय बाँगर कन्नौज में स्वीप कन्नौज के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य  डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं  महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी रीतू सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने लोकतंत्र की सुनो पुकार -मत खोना अपना अधिकार नारा लगाते हुए आसपास के सभी क्षेत्रवासियों को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। सभी क्षेत्रवासियों ने मतदान देने के लिए सिगनेचर कैंपेन में अपने हस्ताक्षर करके प्रतिभाग किया । मानव श्रृंखला में सभी प्रवक्ताओं के साथ छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया एवं एकता के महत्व को समझाया कि अगर हम सभी मिलकर मतदान करेंगे तो हमारा भविष्य निसंदेह उज्जवल होगा। मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। साथ ही मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। इसी श्रंखला में मैराथन व गायन का आयोजन भी किया गया। उक्त समस्त कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष इतिहास डॉ सुमन शुक्ला,पुस्तकालाध्यक्ष पी पी यादव, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान अम्बरीन फातिमा, विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष हिंदी शैलेंद्र कुमार, विवेक तिवारी एवं अजीत का खास योगदान रहा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *