बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आज ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। उन्होने बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों के अतिरिक्त 02 एल0ई0डी वैन के माध्यम से भी ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। उन्होंने कैम्प पर उपस्थित कार्मिकों को सख्त चेतावनी के साथ निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कैम्प बिना कार्मिक के न रहे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रशिक्षण का यह प्रयोजन है कि सभी ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का प्रशिक्षण पा कर आगामी निर्वाचन हेतु आयी मशीनों की प्रक्रिया को समझ कर सुगमता से आगामी निर्वाचन में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक सुश्री गरिमा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …