एक्सीएन आरबी यादव ने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली कर बनाया नया कीर्तिमान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दक्षिणाचंल विद्युत वितरण के नगरीय अधिशाषी अंभियंता आरबी यादव ने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष लगातार छठवें महीने से शत-प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
उन्होने बताया कि सरकार की मंशानुरुप कार्य कर सरकार की राजस्व वसूली को बढ़ाने में लगा रहता हूं जिसका लक्ष्य पिछले छः माह से पूरा हो रहा है। अप्रैल एवं मई के महीने में जिस समय कोरोना चरम पर था, तब हमने मासिक लक्ष्य के 107 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति की। उसके बाद माह जुलाई 2021 में 107.14 प्रतिशत मासिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति की। उसके बाद माह अगस्त 2021 अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत से अधिक (111ण्34 प्रतिशत) राजस्व वसूली की। उसके बाद माह सितंबर 2021 में अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 124ण्22 प्रतिशत राजस्व रिकॉर्ड राजस्व की प्राप्ति की। उसके बाद पांचवे माह अक्टूबर 2021 में भी जोन में सबसे अधिक एवं मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 111ण्96 प्रतिशत राजस्व वसूली की। उसके बाद अब माह नवंबर 2021 में भी अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 105ण्65 प्रतिशत राजस्व वसूली कर पुनः नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्युत नगरीय वितरण खंड फर्रुखाबाद के समस्त कार्मिकों को एक बार पुनः बहुत-बहुत बधाई एवं माह दिसंबर 2021 की अग्रिम शुभकामनायें।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *