सत्संग शिविर में सेवादारों का कोविड टीकाकरण
10 दिसम्बर तक सत्संग शिविर में लगेंगे टीकाकरण बूथ
स्वास्थ्य विभाग संभावित तीसरी लहर की आहट के बीच नहीं छोड़ना चाहता कोई कसर
गोलागोकर्णनाथ की शिवकुमारी ने सत्संग के दौरान लगवाया टीका
फर्रुखाबाद | (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में कोरोना की स्थिति फिलहाल अभी पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी सचेत रहने की सख्त जरुरत है | लोग मास्क का इस्तेमाल करना, दो गज की दूरी का पालन और हाथों की बार बार साफ सफाई करना भूल गए हैं | ऐसे में कुछ देशों में कोरोना के नए रूप ओमिक्रान ने दस्तक दे दी है| कोरोना की गंभीर स्थिति का सामना हम सभी कर चुके हैं, अब ऐसा न हो इसलिए हमको कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का |सीएमओ ने जनसामान्य से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न जाएँ, मास्क का इस्तेमाल करें, हाथों को साबुन से बार बार धोते रहें और टीकाकरण जरुर करवाएं| अगर आपके आस पास किसी ने अब भी टीका नहीं लगवाया है, तो उनको टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें |इसी क्रम में गुरुवार को सिविल अस्पताल लिंजीगंज के अंतर्गत आने वाले गाँव नगला गिहार में लगे नारायण साकार हरी सत्संग शिविर में सेवादारों को टीके लगाये गए| शिविर में नगला गिहार के लोगों ने भी अपने टीके लगवाये | इस दौरान मौजूद सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रतिरक्षण अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस हर बार नया रूप रखकर आ जाता है, इसलिए हमें अपने को टीका लगवाकर जल्द से जल्द खुद और समाज को सुरक्षित करना है |विजय तिवारी ने बताया कि नारायण साकार हरी सत्संग शिविर में 10 दिसम्बर तक बूथ लगाकर टीकाकरण किया जायेगा | साथ ही कहा कि आज लगे शिविर में 110 लोगों के टीके लगाये गए |जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 13,72,196 लोगों का टीकाकरण होना है जिसमें हमने आज तक 10,02,233 लोगों के प्रथम डोज तो 3,91,333 लोगों के दूसरी डोज लगा दी है| इस प्रकार लगभग 73 प्रतिशत लोगों के प्रथम डोज लग चुकी है लोग दूसरी डोज भी समय आने पर जल्द से जल्द लगवा लें यह लापरवाही ठीक नहीं है |इस दौरान सत्संग में जिला लखीमपुर खीरी के गोलागोकर्ण नाथ की 50 वर्षीय शिवकुमारी ने सत्संग के दौरान टीका लगवा लिया और कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है कि सभी को टीका लग जाये चाहे वह कहीं पर हो | इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के फार्मासिस्ट परितोष अवस्थी, नगला गिहार की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सीमा मिश्रा और आशा कार्यकर्त्ता रंजीता मौजूद रहीं |