बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर से पूर्व नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत विश्वंभर प्रसाद की अध्यक्षता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिका राजन एवं सिविल जज सीनियर डिविजन शाम्भवी यादव की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों तथा बैंक कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत के माध्यम से जनता फ़ास्ट ट्रैक माध्यम से अपने वादों को शीघ्र निस्तारित करा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में समस्त विभाग भी चालान भुगतान, बड़े बकायेदारों आदि से भी रिकवरी हेतु इस माध्यम से सुविधा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर को होना प्रस्तावित है जिस हेतु समस्त संबंधित विभाग अभी से पूर्ण तैयारी कर लें। इसी बीच जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने तीनों एसडीएम न्यायिक और अन्य पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गुणदोष के आधार पर योजना बनाकर तैयारी कर ले और अधिकाधिक वादों का निस्तारण करें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …