फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार को लगने वाले थाना समाधान दिवस के अवसर आज अमृतपुर एसडीएम ने राजेपुर थाने में आये फरियादियों की जनसमस्याओें को सुना।
आपको बतादें कि राजेपुर थाने में समाधान दिवस का आयोजन अमृतपुर एसडीएम पदम सिंह अध्यक्षता में हुआ। जहां एसडीएम ने राजेपुर थाने में आये 4 फरियादियों की समस्याओं को एक – एक कर सुना। जिसमेें दो राजस्व व दो पुलिस से संबंधित समस्याये थी। जिनका मौके पर कोई निकराकरण नहीं हो सका। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय व थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश व लेखपाल व कानूनगो आदि पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे।
